*जनाना अस्पताल में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित* भरतपुर, 19 नवम्बर। जिला प्रषासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं षिषु लिंगानुपात व बालिकाओं की षिक्षा के बारे में जागरूकता के लिए

Featured Image

  बुधवार को बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनाना अस्पताल में किया गया। [video width="1280" height="720" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/11/VID-20251119-WA0175.mp4"][/video] उपनिदेषक महिला अधिकारिता राजेष कुमार द्वारा महिला एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं षिषु लिंगानुपात व बालिकाओं की षिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर के द्वारा प्रसूताओं को लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने अस्पताल में बेटी को जन्म देने वाली प्रसूताओं को बेटी के जन्म होने पर प्रोत्साहन स्वरूप बेबी किट, बीबीबीपी लोगो युक्त खेस एवं बधाई संदेष प्रदान किये गए तथा नवजात बालिका और उनके परिजनों के साथ केक कटिंग का कार्यक्रम भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नगेन्द्र भदोरिया, अधीक्षक जनाना अस्पताल डॉ. शेर सिंह, नर्सिंग अधीक्षक भगत सिंह, कृष्ण चौधरी, वार्ड प्रभारी रवेन्द्र पाल, एमओटी प्रभारी रवेन्द्र सिंह, महिला अधिकारिता के डीएचईडब्ल्यू से जेंडर स्पेषलिस्ट पूजा वषुमती, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना से नीरज कुंतल एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे। ---00---