जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर 21 नवंबर को*
20/11/202512:38 AMTotal Views: 10971
*जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर 21 नवंबर को*
भरतपुर, 19 नवम्बर। ‘‘आप की पूँजी-आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर आधारित जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर आगामी 21 नवंबर को बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा ऐसे जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस शिविर में समस्त बैंक, बीमा कंपनियाँ, पेंशन विभाग, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड तथा अवैतनिक निधि से जुड़े अधिकारी सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि जन-जागरूकता अभियान की पंचम चरण श्रृंखला के तहत जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक विभिन्न सहायता काउंटर स्थापित किए जाएंगे। नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर, एवं अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार लाभार्थियों/दावेदारों के केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, तथा दस्तावेज सत्यापन में भी विशेषज्ञों द्वारा सहयोग उपलब्ध रहेगा, ताकि पात्र व्यक्ति अपनी लंबित राशि एवं निवेश पुनः प्राप्त कर सकें।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने भरतपुर जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएँ। जिला स्तरीय बैंकर्स समिति ने यह संकल्प लिया है कि इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को उनकी जमा पूँजी और निवेश संबंधी अधिकारों के प्रति न केवल जागरूक किया जाएगा, बल्कि उन्हें सरल एवं सुगम तरीके से लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर 21 नवंबर को*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
*जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर 21 नवंबर को*
भरतपुर, 19 नवम्बर। ‘‘आप की पूँजी-आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर आधारित जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता
शिविर आगामी 21 नवंबर को बीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा ऐसे जागरूकता शिविर
आयोजित किए जा रहे हैं। इस शिविर में समस्त बैंक, बीमा कंपनियाँ, पेंशन विभाग, प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड तथा अवैतनिक निधि से जुड़े अधिकारी सहभागिता करेंगे।
उन्होंने बताया कि जन-जागरूकता अभियान की पंचम चरण श्रृंखला के तहत जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक
विभिन्न सहायता काउंटर स्थापित किए जाएंगे। नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर, एवं अनक्लेम्ड म्यूचुअल
फंड से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार लाभार्थियों/दावेदारों के केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, तथा
दस्तावेज सत्यापन में भी विशेषज्ञों द्वारा सहयोग उपलब्ध रहेगा, ताकि पात्र व्यक्ति अपनी लंबित राशि एवं निवेश पुनः प्राप्त कर सकें।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने भरतपुर जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी
पहल का लाभ उठाएँ। जिला स्तरीय बैंकर्स समिति ने यह संकल्प लिया है कि इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को उनकी जमा पूँजी और निवेश संबंधी अधिकारों के प्रति न
केवल जागरूक किया जाएगा, बल्कि उन्हें सरल एवं सुगम तरीके से लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।
---00---