महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के छात्र नेता कौशल फौजदार NSUI जिला उपाध्यक्ष नियुक्त  

Featured Image

भरतपुर, 29 नवम्बर। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के सक्रिय छात्र नेता कौशल फौजदार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने भरतपुर जिले का नया जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। विद्यार्थी राजनीति में पिछले कई वर्षों से सक्रिय रहे फौजदार पहले महारानी श्री जया महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा वे रामगढ़ प्रभारी के रूप में भी अपना दायित्व सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। नियुक्ति के बाद अपने बयान में कौशल फौजदार ने कहा कि NSUI भरतपुर संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा— “NSUI भरतपुर संगठन के विस्तार एवं मजबूती को ध्यान में रखते हुए, हम छात्र हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। जिले में विभिन्न दायित्वों हेतु नई नियुक्तियाँ जारी की जा रही हैं, जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा। युवाओं की बढ़ती भागीदारी हमारे संघर्ष और सेवा की भावना को और मजबूत करेगी। अनुशासन और संगठन के प्रति निष्ठा रखते हुए हम सदैव छात्र हित में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।”   फौजदार ने अपनी नियुक्ति पर NSUI राजस्थान प्रभारी, NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़, तथा भरतपुर जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह सांखला का आभार व्यक्त किया।   छात्र राजनीति में उनकी यह नई जिम्मेदारी NSUI के लिए जिले में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। स्थानीय छात्र समुदाय ने भी फौजदार के नेतृत्व को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।   NSUI की ओर से जारी नई नियुक्तियाँ आगामी छात्र राजनीति के परिदृश्य को और सक्रिय एवं सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही हैं।