🔴 अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों के लिए टंकण परीक्षा आवेदन 31 दिसंबर तक 🔴   भरतपुर, 03 दिसम्बर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम-1996 के तहत 31 दिसंबर 2022 से पहले नियुक्त हुए और अभी तक कंप्यूटर टंकण

Featured Image

परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने वाले कार्मिकों को सरकार ने दो अतिरिक्त अवसर दिए हैं। अतिरिक्त जिला प्रशासन घनश्याम शर्मा के अनुसार प्रथम अतिरिक्त अवसर हेतु आवेदन 31 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे। परीक्षा फरवरी 2026 में संभावित है।   आवेदन www.bharatpur.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से दस्तावेजों सहित जिला कार्यालय में जमा करवाने होंगे। जिला कलक्टर के नाम 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट अनिवार्य है।   31 दिसंबर 2025 के बाद परीक्षा पूर्ववत प्रक्रिया से होगी। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को पात्र कार्मिकों से समय पर आवेदन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।