16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर होंगे आयोजित
15/12/20259:42 PMTotal Views: 10970
16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर होंगे आयोजित
भरतपुर, 15 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिले में “ग्रामीण समस्या समाधान शिविर” आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर मंगलवार 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगे, जिसमें 21 दिसंबर (रविवार) को शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। जिले के समस्त भू-अभिलेख मुख्यालयों पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। शिविरों में राजस्व विभाग से संबंधित फार्मर रजिस्ट्री, ई- किसान गिरदावरी, आपसी सहमति से भूमि विभाजन, लंबित नोटिसों की तामील, नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएमआईएस पोर्टल एवं एमजेएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी शिविरों में किया जाएगा। रास्ता खोलने से संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, वन, आयोजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़े लंबित कार्यों का भी समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को तहसील भरतपुर के भू-अभिलेख वृत्त अघापुर, तहसील नदबई के बछामदी, तहसील भुसावर के भुसावर, तहसील वैर के गांगरौली, तहसील बयाना के समोगर, तहसील रूपवास के इब्राहिमपुर तथा तहसील उच्चौन के उच्चौन भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्तों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने ग्रामीण नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविरों का लाभ उठाएं।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर होंगे आयोजित
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर होंगे आयोजित
भरतपुर, 15 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिले में “ग्रामीण समस्या
समाधान शिविर” आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर मंगलवार 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगे, जिसमें 21 दिसंबर (रविवार) को शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। जिले
के समस्त भू-अभिलेख मुख्यालयों पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण की सुविधा एक ही
स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। शिविरों में राजस्व विभाग से संबंधित फार्मर रजिस्ट्री, ई- किसान गिरदावरी, आपसी सहमति से भूमि विभाजन, लंबित नोटिसों की तामील,
नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएमआईएस पोर्टल एवं एमजेएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी शिविरों में किया जाएगा।
रास्ता खोलने से संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, वन, आयोजना, सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता, खाद्य, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़े लंबित कार्यों का भी समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को तहसील भरतपुर के भू-अभिलेख वृत्त अघापुर, तहसील नदबई के बछामदी, तहसील भुसावर के भुसावर, तहसील वैर के गांगरौली, तहसील बयाना के
समोगर, तहसील रूपवास के इब्राहिमपुर तथा तहसील उच्चौन के उच्चौन भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्तों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने ग्रामीण नागरिकों
से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविरों का लाभ उठाएं।