बढ़ता राजस्थान हमारा-राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत गौमाता पूजन गौमाता पूजन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिले भर की सभी गौशालाओं में गौमाता पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौमाता को हरा चारा, गुड़ एवं पौष्टिक आहार खिलाकर देश-प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि एवं

Featured Image

सुख-शांति की कामना की गई।   जिले का मुख्य कार्यक्रम गढ़ी सांवलदास स्थित लालजी महाराज गौशाला में आयोजित हुआ, जिसमें जिला कलक्टर कमर चौधरी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. रामकिशन महावर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गौसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत शिशुपाल विद्यार्थी महाराज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं गौसेवकों ने गौमाता का पूजन कर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. रामकिशन महावर ने बताया कि पशुपालन विभाग के निर्देशानुसार जिले की समस्त गौशालाओं में एक साथ गौमाता पूजन एवं गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति, कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आधारशिला है। गायों का संरक्षण एवं संवर्धन न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान गायों की सेवा करते हुए उनके सर्दी से बचाव हेतु की जा रही व्यवस्थाओं, नियमित स्वच्छता, स्वास्थ्य परीक्षण तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई। राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए चारा, चिकित्सा सुविधाएं एवं संरक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। गौशाला संचालकों एवं गौसेवकों को सरकार द्वारा की जा रही सहायता एवं भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉ. शैलेश कुमार सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गौसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने गौसेवा को जीवन का अभिन्न अंग बनाने तथा गौसंरक्षण के माध्यम से समृद्ध राजस्थान के निर्माण का संकल्प लिया।