भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत भरतपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने बताया कि आमजन तक प्रभावी संदेश पहुंचाने के लिए इस बार यातायात नियमों की जानकारी रोचक और अभिनव तरीके से दी गई। इसके तहत यमराज एवं चित्रगुप्त के पात्रों के माध्यम से नुक्कड़ नाट्य शैली में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व समझाया गया। इन पात्रों ने बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट लगाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में सरल और मनोरंजक तरीके से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अभिनव प्रयास से आमजन, विशेषकर युवाओं और वाहन चालकों में विशेष रुचि देखने को मिली तथा लोगों ने यातायात नियमों को समझने और अपनाने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान परिवहन टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति प्रेरित किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ भी विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में जागरूकता रथ रूपवास थाने पहुंचा, जहां आमजन एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने, दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय अपनाने तथा जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
सड़क सुरक्षा अभियान यमराज एवं चित्रगुप्त के पात्रों के माध्यम से सुरक्षा नियमों का समझाया महत्व
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
सड़क सुरक्षा अभियान
यमराज एवं चित्रगुप्त के पात्रों के माध्यम से सुरक्षा नियमों का समझाया महत्व
भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत भरतपुर शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी
लाना रहा।
जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने बताया कि आमजन तक प्रभावी संदेश पहुंचाने के लिए इस बार यातायात नियमों की जानकारी रोचक और अभिनव तरीके से दी गई। इसके तहत
यमराज एवं चित्रगुप्त के पात्रों के माध्यम से नुक्कड़ नाट्य शैली में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व समझाया गया। इन पात्रों ने बाइक चलाते समय हेलमेट
पहनने, कार में सीट बेल्ट लगाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में सरल और मनोरंजक तरीके से
जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अभिनव प्रयास से आमजन, विशेषकर युवाओं और वाहन चालकों में विशेष रुचि देखने को मिली तथा लोगों ने यातायात नियमों को समझने और अपनाने का
संकल्प लिया। अभियान के दौरान परिवहन टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों से संबंधित
पंपलेट वितरित किए गए तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति प्रेरित किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ भी विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में जागरूकता
रथ रूपवास थाने पहुंचा, जहां आमजन एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने, दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय अपनाने तथा जिम्मेदार नागरिक की
भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
---00---