भरतपुर 15, दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को जिला प्रशासन भरतपुर एवं डीग द्वारा कुल 16 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुये रक्तदान किया। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई के साथ ही अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे आप किसी जरूरतमंद की सहायता कर उनकी जान बचा सकते है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ युवा को तीन से चार महीनों में रक्तदान करते रहना चाहिए, इससे किसी जरूरतमंद को तो सहायता मिलती है साथ ही रक्तदान करने वाला भी स्वस्थ रहता है व विभिन्न बीमारियां दूर रहती हैं। युवाओं को भ्रान्तियों से दूर रहते हुये समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।
अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे अनेक गम्भीर रोगियों का जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे शिविर समाज में मानवता, सेवा और सहयोग की भावना को सुदृढ करते हैं। उन्होंने स्वेच्छिक रक्तदाताओं, आयोजक संस्थाओं एवं आरबीएम ब्लड बैंक टीम के प्रयासों की सराहना की। पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( महिला अपराध अनुसंधान सेल) शंकर लाल मीना, तहसीलदार बीडीए मनीष मीना सहित चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
*भरतपुर में 916 एवं डीग में 375 यूनिट रक्तदान*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले में 16 जगह स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 1291 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि यूआई ऑडिटोरियम शिविर में 150, नगर निगम में 153, श्री जगन्नाथ पहाडिया मेडिकल कॉलेज 51, पीएचसी बछामदी 48, एसडीएच बयाना 240, डीएच नदबई 50, एसडीएच रूपवास 78, सीएचसी भुसावर 26, एसडीएच वैर 55, सीएचसी उच्चौन 65, डीएच डीग 21, बृज विश्वविद्यालय कुम्हेर 34, एसडीएच कुम्हेर 12, एसडीएच कामां 124 सीएचसी पहाडी में 128 एवं सीएचएसी सीकरी में 56 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान किए साथ ही रक्तदाताओं ने शिविर में सेल्फी पोईन्ट पर फोटो खिंचवायें। शिविर के दौरान आरएसी, एनसीसी, स्काउट, महिला पुरूष सहित बडी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं स्वतंत्र रूप से नागरिकों ने रक्तदान किया।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
सरकार की दूसरी वर्षगांठ एवं मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
*सरकार की दूसरी वर्षगांठ एवं मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन*
*स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 1291 लोगोें ने किया रक्तदान*
भरतपुर 15, दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को जिला प्रशासन भरतपुर
एवं डीग द्वारा कुल 16 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुये रक्तदान किया। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने
यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई के साथ ही अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है जिससे आप किसी जरूरतमंद की सहायता कर उनकी जान बचा सकते है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ युवा को तीन से चार महीनों में
रक्तदान करते रहना चाहिए, इससे किसी जरूरतमंद को तो सहायता मिलती है साथ ही रक्तदान करने वाला भी स्वस्थ रहता है व विभिन्न बीमारियां दूर रहती हैं। युवाओं को
भ्रान्तियों से दूर रहते हुये समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।
अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे अनेक गम्भीर रोगियों का जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे शिविर समाज में मानवता, सेवा और सहयोग
की भावना को सुदृढ करते हैं। उन्होंने स्वेच्छिक रक्तदाताओं, आयोजक संस्थाओं एवं आरबीएम ब्लड बैंक टीम के प्रयासों की सराहना की। पूर्व सांसद रामस्वरूप
कोली, जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( महिला अपराध अनुसंधान सेल) शंकर लाल मीना, तहसीलदार बीडीए मनीष मीना सहित चिकित्सा अधिकारी एवं
कार्मिक मौजूद रहे।
*भरतपुर में 916 एवं डीग में 375 यूनिट रक्तदान*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले में 16 जगह स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 1291
यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि यूआई ऑडिटोरियम शिविर में 150, नगर निगम में 153, श्री जगन्नाथ पहाडिया मेडिकल कॉलेज 51, पीएचसी बछामदी 48, एसडीएच बयाना 240,
डीएच नदबई 50, एसडीएच रूपवास 78, सीएचसी भुसावर 26, एसडीएच वैर 55, सीएचसी उच्चौन 65, डीएच डीग 21, बृज विश्वविद्यालय कुम्हेर 34, एसडीएच कुम्हेर 12, एसडीएच कामां 124 सीएचसी
पहाडी में 128 एवं सीएचएसी सीकरी में 56 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र प्रदान
किए साथ ही रक्तदाताओं ने शिविर में सेल्फी पोईन्ट पर फोटो खिंचवायें। शिविर के दौरान आरएसी, एनसीसी, स्काउट, महिला पुरूष सहित बडी संख्या में विभिन्न
संगठनों के प्रतिनिधियों एवं स्वतंत्र रूप से नागरिकों ने रक्तदान किया।
---00---