राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित* *जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में दिखेगी जिले के विकास की झलक* – राजस्थान बेधड़क न्यूज
भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 16 से 18 दिसम्बर तक यूआईटी ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किए जायेंगे।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 16 दिसम्बर को बीडीए ऑडिटोरियम परिसर में प्रातः 11 बजे तीन दिवसीय राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों एवं जिले के विकास कार्यों पर आधारित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका के माध्यम से जिले में किये गये विकास कार्याे, प्रगतिरत कार्यों एवं भविष्य में किये जाने वाले विकास की संकल्पना को प्रारूपों एवं तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
*कार्यालयों में आज होगा श्रमदान*
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले के समस्त कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में एक घंटे का समय निर्धारित कर साफ-सफाई कार्य कराएं। इस दौरान अधीनस्थ समस्त कार्मिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसरों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छता के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना है। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों से अभियान को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित* *जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में दिखेगी जिले के विकास की झलक*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
*राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित*
*जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में दिखेगी जिले के विकास की झलक*
भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 16 से 18 दिसम्बर तक यूआईटी ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किए
जायेंगे।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 16 दिसम्बर को बीडीए ऑडिटोरियम परिसर में प्रातः 11 बजे तीन दिवसीय राज्य सरकार
की दो वर्ष की उपलब्धियों एवं जिले के विकास कार्यों पर आधारित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका के माध्यम से जिले में किये गये विकास कार्याे, प्रगतिरत कार्यों एवं भविष्य में किये जाने वाले
विकास की संकल्पना को प्रारूपों एवं तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
*कार्यालयों में आज होगा श्रमदान*
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले के समस्त कार्यालयों में विशेष स्वच्छता
अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में एक घंटे का समय निर्धारित
कर साफ-सफाई कार्य कराएं। इस दौरान अधीनस्थ समस्त कार्मिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसरों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित
एवं स्वच्छता के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना है। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों से अभियान को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की
है।
---00---