भरतपुर, 4 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को त्रैमासिक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1360 आशार्थियों ने एवं 14 निजी नियोजकों ने भाग लेकर बेरोजगार आशार्थीयों का प्राथमिक चयन किया ।
उपनिदेशक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि नियोजक प्रशिक्षण स्वरोजगार प्रदाता संस्थानों द्वारा शिविर के दौरान 733 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। आमधन,प्रा0 लि0 नोयडा 33(नियोजन), श्री राम इन्श्योरेंस कार्प लि0 भरतपुर 65, पुखराज हैल्थकेयर प्रा0 लि0 भरतपुर 61, यशस्वी गु्रप जयपुर 53, सी वाई फ्यूचर प्रा0 लि0 नोयडा 69, रक्षा सिक्युरिटी सर्विस लि0 42, एफईए दिल्ली 30, राज जिंदल हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेन्टर भरतपुर 21, एसआईएस लि0 नीमच 52, क्वैश कार्प लि0 जयपुर 70, पीएनबी आर शेट्टी भरतपुर 15, शिव शक्ति एग्रीटेक लि0 अहमदाबाद 97 का नियोजन तथा प्रथम एज्यूकेशन फाउण्डेशन पिलानी 43, मीडिया टेक टेम्पल भरतपुर 82 प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
रोजगार सहायता शिविर में 1360 बेरोजगार आशार्थीयों लिया भाग
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
रोजगार सहायता शिविर में 1360 बेरोजगार आशार्थीयों लिया भाग
भरतपुर, 4 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को त्रैमासिक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1360 आशार्थियों ने एवं 14 निजी
नियोजकों ने भाग लेकर बेरोजगार आशार्थीयों का प्राथमिक चयन किया ।
उपनिदेशक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि नियोजक प्रशिक्षण स्वरोजगार प्रदाता संस्थानों द्वारा शिविर के दौरान 733 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।
आमधन,प्रा0 लि0 नोयडा 33(नियोजन), श्री राम इन्श्योरेंस कार्प लि0 भरतपुर 65, पुखराज हैल्थकेयर प्रा0 लि0 भरतपुर 61, यशस्वी गु्रप जयपुर 53, सी वाई फ्यूचर प्रा0 लि0 नोयडा
69, रक्षा सिक्युरिटी सर्विस लि0 42, एफईए दिल्ली 30, राज जिंदल हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेन्टर भरतपुर 21, एसआईएस लि0 नीमच 52, क्वैश कार्प लि0 जयपुर 70, पीएनबी आर शेट्टी
भरतपुर 15, शिव शक्ति एग्रीटेक लि0 अहमदाबाद 97 का नियोजन तथा प्रथम एज्यूकेशन फाउण्डेशन पिलानी 43, मीडिया टेक टेम्पल भरतपुर 82 प्रशिक्षण प्रदान किया गया।