नदबई उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को यथावत बनाये रखने की मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया।
सरकार द्वारा बेवजह ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है महेश लखनपुर ने बताया की सीनियर आईएएस डॉ.ललित के.पंवार की अध्यक्षता में बनी राजस्थान प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति ( SAURAC ) ( पुनर्गठन के मार्गदर्शन सिद्वांत एवं मापदंडों पर ) द्वारा उप तहसील कार्यालय के लिए पंद्रह पटवार मंडल एवं तीन गिरदावल सर्किल निर्धारित किये हैं। उप तहसील लखनपुर मे पंद्रह पटवार मंडल एवं चार गिरदावल सर्किल मौजूद हैं। उप तहसील लखनपुर पूरे मांपदंड को पूरा करती है।ऊधर ग्रामीणों ने कहा की उप तहसील कार्यालय लखनपुर को तहसील नदबई मे मर्ज या कुछ भी छेडछाड होती है तो क्षेत्रीय आमजनता सडकों पर उतरेगी एवं उच्च स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाऐगा। किसी भी हाल में उप तहसील लखनपुर को निरस्त नहीं होने देंगे। गौरतलब है की लखनपुर को उप तहसील का दर्जा बारह साल पहले सन् 2013 मे बजट घोषणा मे मिला था इस अवसर पर रामबाबू, दलवीर,तेजसिंह, रणधीर, योगेश, करनपाल, हंसराज, मुंशी, जीवन,प्रेमसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उप तहसील लखनपुर को यथावत रखने की मांग।
नदबई उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को यथावत बनाये रखने की मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय पर उग्र
प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया।
सरकार द्वारा बेवजह ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है महेश लखनपुर ने बताया की सीनियर आईएएस डॉ.ललित के.पंवार की अध्यक्षता में बनी राजस्थान प्रशासनिक
इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति ( SAURAC ) ( पुनर्गठन के मार्गदर्शन सिद्वांत एवं मापदंडों पर ) द्वारा उप तहसील कार्यालय के लिए पंद्रह पटवार मंडल एवं तीन गिरदावल
सर्किल निर्धारित किये हैं। उप तहसील लखनपुर मे पंद्रह पटवार मंडल एवं चार गिरदावल सर्किल मौजूद हैं। उप तहसील लखनपुर पूरे मांपदंड को पूरा करती है।ऊधर
ग्रामीणों ने कहा की उप तहसील कार्यालय लखनपुर को तहसील नदबई मे मर्ज या कुछ भी छेडछाड होती है तो क्षेत्रीय आमजनता सडकों पर उतरेगी एवं उच्च स्तर पर धरना
प्रदर्शन किया जाऐगा। किसी भी हाल में उप तहसील लखनपुर को निरस्त नहीं होने देंगे। गौरतलब है की लखनपुर को उप तहसील का दर्जा बारह साल पहले सन् 2013 मे बजट घोषणा
मे मिला था इस अवसर पर रामबाबू, दलवीर,तेजसिंह, रणधीर, योगेश, करनपाल, हंसराज, मुंशी, जीवन,प्रेमसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।